Shiva Upay for Child: सनातन धर्म में संतान सुख को जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग माना गया है. जिन दंपतियों को संतान प्राप्ति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है या जो संतान सुख की कामना रखते हैं, उनके लिए सोमवार का दिन अत्यंत शुभ माना गया है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और शिव जी को संतान दाता भी माना गया है.
सोमवार का विशेष उपाय
सोमवार के दिन प्रातः स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद शुद्ध आटे से 11 छोटे शिवलिंग बनाएं. किसी पवित्र स्थान या शिव मंदिर में इन शिवलिंगों को स्थापित करें और भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन करें. पूजन के दौरान प्रत्येक शिवलिंग पर 11 बार जलाभिषेक करें. जल अर्पित करते समय मन में संतान प्राप्ति की कामना रखें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह उपाय करने से संतान प्राप्ति के योग मजबूत होते हैं और दांपत्य जीवन में आ रही बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. यह उपाय विशेष रूप से उन जातकों के लिए लाभकारी माना जाता है, जिनकी कुंडली में संतान सुख से संबंधित दोष होते हैं.
शिव जी पर गेहूं अर्पण का महत्व
सोमवार के दिन भगवान शिव को गेहूं अर्पित करना भी अत्यंत शुभ माना गया है. गेहूं समृद्धि, उर्वरता और जीवन शक्ति का प्रतीक है. शिव जी को गेहूं अर्पित करने से संतान सुख में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से क्यों होती है मां लक्ष्मी की कृपा? शिवमहापुराण का चमत्कारी रहस्य
शिव जी की पूजा के नियम का महत्व
यह उपाय तभी फलदायी होता है जब इसे श्रद्धा, नियम और पूर्ण विश्वास के साथ किया जाए. मन में कोई संशय न रखें और भगवान शिव पर पूर्ण आस्था बनाए रखें. साथ ही संयमित जीवन, सकारात्मक सोच और धार्मिक आचरण भी जरूरी है.
सोमवार को किया गया यह विशेष शिव उपाय संतान सुख की कामना रखने वाले जातकों के लिए अत्यंत प्रभावशाली माना गया है. भगवान शिव की कृपा से असंभव भी संभव हो सकता है.
Disclaimer: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है, न कि किसी प्रकार का दावा या सलाह.

