9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा को बचाने को लेकर कांग्रेस ने रखा उपवास

केंद्र मजदूरों का हक छीनने का कर रहा है प्रयास :कांग्रेस

केंद्र मजदूरों का हक छीनने का कर रहा है प्रयास:कांग्रेस कोडरमा बाजार. जिले में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आंबेडकर पार्क में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष सह कोडरमा कांग्रेस प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद शामिल हुए. उपवास कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और कहा कि यह योजना गरीबों, मजदूरों और ग्रामीणों की जीवनरेखा है. वक्ताओं ने मनरेगा में समय पर मजदूरी भुगतान, काम की गारंटी और पंचायतों के अधिकार बहाल करने की मांग की. कोडरमा जिला कांग्रेस प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक एक्ट नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों का कानूनी अधिकार है, केंद्र सरकार लगातार बजट में कटौती कर और भुगतान में देरी कर मजदूरों का हक छीनने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी मनरेगा की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी.वहीं जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस योजना को कमजोर करना देश के सबसे गरीब तबके के साथ अन्याय है. कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और जरूरत पड़ी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया. सभा को मनोज सहाय उर्फ पिंकू, प्रमोद वर्णवाल, बेबी सिन्हा, क्यूम उद्दीन, विजय सिंह, फैयाज अब्बू केसर, आनंद मेहता, अनिल यादव, अज्जू सिंह, सैयद नसीम, अजय कृष्ण, भागीरथ पासवान, सुभाष सिंह यादव, दशरथ पासवान, प्रभात राम, संजय सेठ,अशरफ अली ने भी संबोधित किया. उपवास कार्यक्रम में संजय दास, मनोज कुमार साव, संतोष कुशवाहा, राजू मोदी, नकुल पांडेय, लालदेव प्रसाद यादव, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अकरम, अनिल यादव, असगर अली, रामेश्वर यादव, रोजन मियां, पुष्पा देवी, शंकर दास, कृष्ण दास, सुरेंद्र दास, विकास कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन युवा जिला अध्यक्ष अशरफ अली ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel