15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र की भाजपा सरकार को जनमुद्दों से लेना-देना नहीं : माले

माले प्रखंड कमेटी का सम्मेलन जयनगर के गैलेक्सी मैरैज हाल में हुआ.

जयनगर. माले प्रखंड कमेटी का सम्मेलन जयनगर के गैलेक्सी मैरैज हाल में हुआ. तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली में शंभुनाथ वर्मा, दुलारचंद दास, रामचंद्र, साव, संचालन समिति राजेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र दास ने कार्यक्रम का संचालन किया. दिवंगत साथियों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन में जिला प्रभारी सीताराम सिंह ने कहा कि प्रखंड सम्मेलन ऐसे समय पर कर रहे हैं, जब केंद्र में भाजपा की तानाशाही सरकार जन मुद्दों पर झुकने लगी है. केंद्र सरकार को तीन कृषि कानून केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ा. मोदी सरकार को जीएसटी वापस लेना पड़ा. केंद्र सरकार को जनता के मुद्दों से लेना-देना नहीं है. सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. विदाई कमेटी के सचिव अशोक यादव ने दस्तावेज का पाठ पढ़ा. पर्यवेक्षक जिला कमेटी के सदस्य भागीरथ सिंह थे. सम्मेलन को जिला कमेटी सदस्य मो इब्राहिम अंसारी, असगर अंसारी, सलीम अंसारी, शारदा देवी, चांद अख्तर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, खरियाेडीह पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, शहादत अंसारी, एकटू जिला सचिव विजय पासवान, हकीम खान, छात्र नेता सलीम अंसारी आदि ने संबोधित किया. इस दौरान 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अशोक यादव, मो इब्राहिम, विजय पासवान, शंभू नाथ वर्मा, राजेंद्र यादव, रामचंद्र साव, राजेंद्र दास, सुरेंद्र सिंह, मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, हकीम खान, शारदा देवी, सलीम अंसारी, चांद अख्तर, असगर अंसारी, मसरूल होदा अंसारी, देवानंद सिंह, उषा देवी, कालेश्वर कुमार राणा, दुलारचंद दास, विजय ठाकुर, जागेश्वर साव के नाम शामिल है. सर्वसम्मति से मुन्ना यादव को सचिव चुना गया. सम्मेलन में अजय सिंह, राजेंद्र सिंह, मोती पासवान, महेंद्र यादव, बालेश्वर महतो, महेश सोनी, रामानी देवी, कुंती देवी, प्रमिला देवी, महेंद्र चौधरी सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel