मरकच्चो. प्रखंड के नावाडीह स्टेशन के समीप गुरहा मैदान में यदुवंशी परिवार की ओर से आयोजित गोवर्धन पूजा का समापन गुरुवार को भंडारा के साथ हुआ. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके पूर्व जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार यादव, मयंक यादव मोनू समेत श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. समिति की ओर से बुधवार की देर रात जागरण का आयोजन किया गया. इसमें गायिका शोभा चौहान, स्नेहा, गायक गोलू मेहता, लखन शर्मा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये. राजू हलचल एवं ग्रुप की ओर से प्रस्तुत झांकियों को लोगों ने पसंद किया. गुरुवार की देर शाम गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष यादव, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, बबलू यादव, विजय यादव, अर्जुन यादव, महेश यादव, विजय यादव, हीरालाल यादव, सकलदेव यादव, धनेश्वर यादव, कालेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

