9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को उपायुक्त ऋतुराज ने किया.

कोडरमा बाजार. जिला प्रशासन और इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को उपायुक्त ऋतुराज ने किया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. कैंप के माध्यम से सामान्य रोगों की जांच के अलावा आंख, कान, कटे होंठ आदि का इलाज और सर्जरी आदि किये जायेंगे. विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा की स्वास्थ्य की दिशा में जिला प्रशासन की अच्छी पहल है. डीडीसी रवि जैन ने आमजनों से चिकित्सीय लाभ उठाने की अपील की. मौके पर डीसी के अलावा जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी रवि जैन, एसडीओ रिया सिंह, बीडीओ, सीओ, नगर प्रशासक आदि मौजूद थे. शिविर में उमड़ी भीड़: स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पहले दिन आंखों की जांच, मोतियाबिंद सर्जरी, स्तन और ग्रीवा कैंसर की जांच, जागरूकता और प्रशिक्षण दिये गये. उपायुक्त ने किया निरीक्षण: 11 जुलाई से 30 जुलाई तक चलनेवाले स्वास्थ्य शिविर का उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सीएच प्लस टू स्थित मैदान में बने टोकन/ रजिस्ट्रेशन काउंटर, वेटिंग एरिया, ओपीडी आदि का अवलोकन किया और कई निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel