13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की नयी समिति का गठन

गांधी स्कूल रोड स्थित कैलाश राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

झुमरीतिलैया. गांधी स्कूल रोड स्थित कैलाश राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन सचिव अनुराग सिंह ने किया. बैठक में विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन ने गत बैठक की जानकारी दी. इसके उपरांत सर्वसम्मति से नयी समिति का गठन किया गया. बैठक के दौरान अध्यक्ष नारायण सिंह ने पुरानी समिति को भंग करने की घोषणा की. तत्पश्चात विद्या भारती हजारीबाग संभाग के निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने नयी प्रबंधन समिति की घोषणा की. समिति में अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष अशोक राय एवं अरविंद चौधरी, सचिव अनुराग सिंह, सह सचिव पूर्व छात्र डॉ अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष खूबीलाल राम, अभिभावक प्रतिनिधि मिनी हिसारिया और अविनेश पहाड़ी को शामिल किया गया. सदस्यों में ड. निमिषा, पंकज कुमार, विजय यादव, मुंशी यादव, कुंजबिहारी त्रिवेदी, नारायण शर्मा, संध्या आंचल का चयन किया गया. सीबीएसइ प्रतिनिधि के रूप में डीएवी के प्राचार्य कृष्णकांत सिंह और शिव तारा सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अजय कुमार पाठक, प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में ब्रजेश कुमार सिंह व राकेश कुमार लाल, पदेन सदस्य के रूप में प्राचार्य आनंद मोहन तथा आचार्य प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह को रखा गया. मौके पर हजारीबाग विभाग के निरीक्षक प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्या भारती केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य भी कर रही है. उन्होंने नयी समिति को शुभकामनाएं दी. विद्यालय परिवार से अपेक्षा जतायी कि आनेवाले समय में संस्था नयी ऊंचाई प्राप्त करेगी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारायण सिंह और सचिव अनुराग सिंह ने कहा कि पूरी प्रबंध समिति आचार्य एवं अभिभावकों के समन्वय से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel