20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलाटांड़ दुर्गा पूजा समिति का गठन

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेलाटांड़ की बैठक मंगलवार को दुर्गा मंडप प्रांगण में हुई.

झुमरीतिलैया. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेलाटांड़ की बैठक मंगलवार को दुर्गा मंडप प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रेम कुमार पांडेय ने की. बैठक में वर्ष 2024 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गय. इसके बाद नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अनुराग सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को अध्यक्ष, सौरव यादव को सचिव तथा रामाशंकर यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष सोनू यादव, रुपेश सिंह और बिनु चौरसिया, सह-सचिव महेंद्र कुमार, उमेश सिंह और रितिक सिंह, सह-कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा तथा संयोजक के रूप में प्रेम कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह और नंद राय को जिम्मेदारी सौंपी गयी. कार्यकारिणी सदस्यों में अनमोल सिंह, अमित यादव, बादल गुप्ता, मयंक सिंह, पीयूष सिंह, यश चंद्रवंशी, प्रिंस कुमार, बंटी केसरी और सचिन यादव शर्मा को शामिल किया गया. वहीं संरक्षक मंडल में राजेंद्र जायसवाल, सह संरक्षक निर्मल कुमार ओझा, प्रभाकर तिवारी, विनोद विश्वकर्मा, उदय सिंह, मनोज सहाय पिंकू और प्रदीप सुमन को मनोनीत किया गया. पूजा प्रभारी की जिम्मेदारी संजय कुमार डब्लू को दी गयी. अध्यक्ष अनुराग सिंह ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करेगी. सचिव सौरव यादव ने कहा कि समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य मिलकर इस बार पूजा को यादगार बनाने के लिए एकजुटता से कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel