21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली मनाने पहुंची विदेशी मेहमान, दिखी उत्साहित

रंगों के त्योहार होली में हर कोई रंगा हुआ दिखा. गली-मोहल्ले से लेकर गांव और शहर तक रंगों की बौछार के साथ अबीर गुलाल भी खूब उड़े.

कोडरमा. रंगों के त्योहार होली में हर कोई रंगा हुआ दिखा. गली-मोहल्ले से लेकर गांव और शहर तक रंगों की बौछार के साथ अबीर गुलाल भी खूब उड़े. कोडरमा में विदेशी मेहमान के साथ लोगों ने रंग, अबीर व गुलाल के साथ जमकर होली खेली. मूल रूप से सोमालिया की रहने वाली इशवाक पहली बार भारत होली खेलने पहुंची. झुमरीतिलैया के महात्मा गांधी मार्ग निवासी चरणजीत सिंह की बेटी सिमरन कौर की दोस्त सोमालिया निवासी और वर्तमान में लंदन में रह रही इशवाक ने बताया कि कोडरमा में उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. वर्ष 2023 में जब वह भारत आयी थी. तब उन्हें होली त्योहार की जानकारी मिली थी. रंगों के त्योहार होली में एक दूसरे को रंग लगाकर वह बेहद खुशी महसूस कर रही है. बच्चों के साथ उन्होंने जमकर होली खेली. उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन के बेहतरीन पलों को होली के दौरान कोडरमा में बिता रही हैं.

दिल्ली घूमने के दौरान हुई थी दोस्ती

सिमरन कौर ने बताया कि वर्ष 2023 में दिल्ली घूमने के दौरान सरोजनी मार्केट में उनकी मुलाकात इशवाक से हुई थी. इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हुई और दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में है. इशवाक ने भारत में होली मनाने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद होली के अवसर पर वह कोडरमा पहुंची. सिमरन ने बताया कि इशवाक फिलहाल आइटी की पढ़ाई कर रही है. इशवाक पांच दिनों तक कोडरमा में रहेगी. इस दौरान वह जिले के आसपास स्थित प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करेंगी.

पारंपरिक पकवानों का उठाया लुत्फ

सिमरन कौर की माता कमलजीत कौर ने बताया कि भारत में लोग काफी हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाते हैं. अब विदेश से भी लोग इस त्योहार को मनाने के लिए भारत आ रहे हैं. यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि बेटी की विदेशी मित्र के साथ परिवार व आसपास के लोगों ने जमकर होली खेली. इशवाक ने पारंपरिक पकवान पुआ, पकौड़ी, चाट, दही बड़ा का लुत्फ पूरे परिवार के साथ लिया है. इशवाक ने इसी साल दीपावली में दोबारा कोडरमा आने का वादा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel