कोडरमा बाजार. जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी के नेतृत्व में रफ्तार हटाओ सुरक्षा बढ़ाओ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में डोमचांच और नवलशाही में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीटीओ ने दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने व कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधने, निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने आदि के प्रति जागरूक किया. साथ ही नियमों की अनदेखी करने पर उससे होनेवाले नुकसान की जानकारी दी. डीटीओ ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि आपलोग अपने परिजनों और स्वयं के जीवन से प्यार करते हैं, तो यातायात नियमों का पालन करें. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. आप सुरक्षित रहेंगे, तो आपके परिजन भी खुशहाल रहेंगे. डीटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देश पर तीन से नौ नवंबर तक ओवर स्पीडिंग अवेयरनेस वीक के तहत रफ्तार हटाओ सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया जा रहा है. लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया जा रहा है. मौके पर नवलशाही थाना प्रभारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

