जयनगर. झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जेएसएलपीएस के स्तर सात व स्तर एक के कर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन 12 सिंतबर तक होगा. आंदोलन का नेतृत्व महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी व महामंत्री शशि कुमार पांडेय कर रहे हैं. गुरुवार को कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. कहा कि मांगें नहीं मानी गयी, तो सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के नियमितीकरण सूची में जेएसएलपीएस को सूचीबद्ध कर उन्हें नियमित करने, योग्य कर्मियों को प्रोन्नाति देने, कर्मियों का पदस्थापन गृह जिला व गृह प्रखंड में करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

