जयनगर. विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण पखवाड़ा दिवस का शुभारंभ प्रखंड मुख्यालय में हुआ. यह पखवाड़ा 11 जुलाई से एक माह तक चलेगा. इसमें प्रखंड के सभी गांवों में परिवार कल्याण से संबंधित कार्यक्रम होंगे. इस दौरान पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण तथा परिवार नियोजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. इसका उदघाटन बीडीओ गौतम कुमार, डॉ सोनी कुमारी, डॉ गोस्वामी विश्वकर्मा और शैलेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में शुक्रवार को 12 महिलाओं का बंध्याकरण पंजीकरण किया गया. मौके पर डॉ दिवाकर यादव, नर्सिंग स्टाफ जुलिया इक्का, मोना कुमारी, गौतम भारद्वाज, निलोफा डेडल समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं को परिवार नियोजन का लाभ, सुरक्षित बंध्याकरण प्रक्रिया तथा स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता से ही सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. विभाग की पूरी टीम इस पखवाड़ा के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

