22कोडपी20 पीडित बच्ची. प्रतिनिधि सतगावां : प्रखंड के ईटाय निवासी पवन सिंह की पुत्री रोशनी सिंह (उम्र 12) ब्लड कैंसर से पीड़ित है. पटना के पीएमसीएच में रोशनी सिंह का इलाज चल रहा है. मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाने वाले पिता आर्थिक तंगी से जूझने को विवश हैं. अपने स्तर से इलाज पर अब तक चार लाख से ज्यादा रुपये का कर्ज लेकर इलाज करा चुके हैं. अब उनके पास पैसे नहीं है. अब लोग कर्ज देने से भी कतरा रहे हैं. उन्होंने लोगों से बेटी के इलाज में मदद की गुहार लगायी है. चिकित्सा पर खर्च लगभग 30 लाख रुपये का खर्च बताया है. वहीं पूर्व में सोशल मीडिया में आने पर लगभग 50 हजार रुपये का सहयोग लोगों ने किया था. अब उनके पास पैसे नहीं है. अब पुत्री का आगे का इलाज के लिए लगभग 30 लाख रुपये की जरूरत है. ताकि बोन मैरो ट्रांसप्लांट (अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण) सहित आवश्यक चिकित्सा कराया जा सके. बेटी को बचाने के लिए मां, पिता ने लगायी लाेगों से मदद की गुहार, बेटी का इलाज नहीं हुआ तो उसे खो देंगे. उन्होंने जिले वासियों से कैंसर पीडि़त पुत्री के इलाज में सहयोग करने के लिए मोबाइल नंबर ( गूगल पे नंबर नंबर 7464061730 संगीता सिंह ) जारी किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

