उच्च स्तरीय जांच की मांग, परिजनों ने थाना में काटा बवाल
जयनगर. पिपचो बाजार के समीप बेको निवासी किशुन राणा के 32 वर्षीय पुत्र सुभाष राणा की हुई हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट हैं. रविवार को दिन के करीब 11 बजे मृतक सुभाष राणा की पत्नी, मां सहित परिवार के अन्य लोग, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जयनगर थाना पहुंचे और जमकर बवाल काटा. इस दौरान मृतक की मां ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरे पुत्र सुभाष राणा की हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लायी थी, लेकिन पुलिस ने दो लोगों में विनोद यादव और श्यामसुंदर राणा को पैसा लेकर छोड़ दिया और सिर्फ एक व्यक्ति मेरे दामाद गौतम राणा को जेल भेज कर खानापूरी कर दी. वहीं मृतक की पत्नी ने कहा कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, मेरा भरण पोषण कैसे होगा. मृतक की पत्नी ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए छोड़े गये दोनों को जेल भेजने और मुआवजे की मांग की है. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता का सेवक होती है, अगर पुलिस इस तरह से अपराध करने वाले को छोड़ देगी, तो उनका मनोबल बढ़ जायेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले में पुनः उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि बलदेव यादव, अरमान खान, रामकुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आज हम लोग पुलिस को सूचित करने आये हैं कि अगर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर आगे की कार्रवाई पुनः नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी