झुमरीतिलैया. गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है़ यात्रियों की सुविधा व सुगम यात्रा के लिए धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन में विस्तार किया गया है़ अब यह ट्रेन अप्रैल से जून तक अतिरिक्त फेरे में चलेगी, जिससे यात्रा करना और भी आसान हो जायेगा़ रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है़ गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी 1अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी़ वहीं गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद दो अप्रैल से 29 जून तक हर बुधवार और रविवार को चलेगी़ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है