23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी समन्वय के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई

कोडरमा. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष 2025 में किये गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों और पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की गयी. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल कोडरमा में आयुष्मान भारत मद से अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया गया है, जिससे अब जिले में ही जटिल शल्य चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. इसके अतिरिक्त अनुमंडलीय अस्पताल डोमचांच में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी, 20 बेड का आईसीयू तथा प्रखंड स्तर पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण पूर्ण किया गया है. टीबी उन्मूलन की दिशा में सभी बिरहोर टोलों में मोबाइल एक्स-रे के माध्यम से विशेष स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी देते हुए आवासीय पठन-पाठन कार्यक्रम, प्रोजेक्ट रेल टेस्ट सहित अन्य शैक्षणिक पहलों का उल्लेख किया. वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेखा रानी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दी जा रही समावेशी शिक्षा, पठन-पाठन एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ऋतुराज ने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं तथा किसी भी समस्या का समाधान आपसी समन्वय से त्वरित रूप से किया जाये. मौके पर उपायुक्त ऋतुराज, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. साथ ही बैठक में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया. मौके पर जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel