जयनगर. थाना क्षेत्र के गडगी गांव में बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. नदी किनारे और खेतों में घुस हाथियों ने कई किसानों की धान की फसलों को रौंद डाला. इस दौरान किसान लट्टू मियां, तौफिक अंसारी, नसीरन खातून और मुंशी यादव की करीब तीन एकड़ से अधिक फसलों को बर्बाद कर दिया. बताया जाता है कि हाथियों का झुंड हजारीबाग के चलकुशा क्षेत्र से होते हुए गडगी पहुंचा है. वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

