जयनगर. विद्युत विभाग की टीम ने कनीय अभियंता उज्जवल कुमारी तिवारी के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान कंझियाडीह निवासी किशोर साव, धीरेंद्र साव, डंडाडीह के सकलदेव यादव, जागेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, जगदीश यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. जेइ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अभियान में सहायक विद्युत अभियंता गजेंद्र टोप्पो, मानव कर्मी सौरव कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

