कोडरमा बाजार. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार अमन और शांति के साथ संपन्न हो गया. बकरीद के मौके पर शनिवार को जलवाबाद, छतरबर, दर्जिचक, झुमरीतिलैया के भादोडीह, असनाबाद, झलपो समेत डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर, चंदवारा और सतगावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद-उल- अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. जलवाबाद स्थित ईदगाह में मौलाना शहादत हुसैन, असनाबाद मस्जिद में हाफिज सरफराज, बेलाल मस्जिद में हाफिज शफीक, मक्का मस्जिद में हाफिज अल्ताफ ने नमाज पढ़ी. वहीं नमाज के दौरान देश में अमन, शांति और भाईचारगी की दुआ मांगी. नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. जलवाबाद ईदगाह में मौलाना शहादत हुसैन ने कहा कि अल्लाह ने कहा है कि ए बंदों.. तुम कह दो की मेरी नमाज, मेरी कुर्बानी, मेरा जीना-मरना सब कुछ अल्लाह के लिए है, जो सारे जहां का मालिक और पालनहार है. उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों को अल्लाह के बताये मार्गों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर साजिद हुसैन लल्लू, हाजी गुलाम जिलानी, हाजी परवेज, हाजी वसीम, मनान खान, राजू खान, अनवर हुसैन, आफताब आलम, रहमत खान,असद खान, रिजवान खान आदि मौजूद थे.
त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन चौकस:
बकरीद के त्योहार को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. त्योहार के दौरान डीसी ऋतुराज और एसपी अनुदीप सिंह दिन भर सक्रिय रहे. विभिन्न थाना क्षेत्रों से पल-पल की खबर लेते रहे. एसपी ने स्वयं कई जगहों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह व विभिन्न थाना के थाना प्रभारी विधि व्यवस्था की जानकारी लेते दिखे.सतगावां में अदा की गयी नमाज: सतगावां.
त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद शनिवार को पूरे प्रखंड में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़कर अमन, शांति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी एवं एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. प्रखंड के राजाबर, डेवोडीह, बासोडीह, समलडीह, मीरगंज, मोदीडीह, माधोपुर, अंगार, शिवपुर, दोनैया, जगनीडीह, खुट्टा, नावाडीह, राजघटी सहित अन्य स्थानों में नमाज अदा की गई. बकरीद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा दल-बल के साथ विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है