झुमरीतिलैया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, झुमरीतिलैया शाखा के तत्वावधान में श्री अग्रसेन भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संचालन समिति की उप-कोषाध्यक्ष सुधा पचीसिया ने किया. विक्टर क्लासेस की छात्रा अर्पण कुमारी व दिव्या कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत कर समारोह की शुरुआत की. मुख्य अतिथि मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा, आदर्श विद्यालय की संचालिका शीतल शर्मा, भोजनवाला अपग्रेडेड मीडिल स्कूल की प्राचार्या सुधा समृद्धि शर्मा, एडुकेयर क्लासेस की संचालिका रश्मि लढ्ढा, कोंवेरसा इंग्लिश एकेडमी की संचालिका दीपिका शर्मा, विक्टर क्लासेस की संचालिका पायल पंकज जोशी, रोटरी क्लब की ब्यूटीशियन शिक्षिका उषा शर्मा, शिक्षिका शालिनी दाहिमा, ग्रिजली विद्यालय की शिक्षिका प्रीति जगनानी व श्वेता अग्रवाल, एंजेल वैली प्ले स्कूल की मिली बजाज व बीआर इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका सुनीता जोशी शामिल हुईं. वक्ताओं ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को समाज और राष्ट्र की प्रगति का आधार बताया. संगीता शर्मा ने कहा कि बेटियों को सही दिशा में ज्ञान देना समय की आवश्यकता है. समिति की अध्यक्ष उषा शर्मा एवं उपाध्यक्ष उमा बजाज ने बच्चों को कुरीतियों से दूर रखने और सही शिक्षा देने पर बल दिया. सचिव पायल पंकज जोशी व उप-सचिव कविता पिलानिया ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. समिति की कार्यकारिणी सदस्य पूनम सहल और अंजू लढ्ढा ने भी बच्चों की शैक्षणिक उन्नति में सहयोग देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

