25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम ने रेलखंड का किया निरीक्षण

रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा ने शनिवार को धनबाद-कोडरमा-पहाड़पुर रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया.

झुमरीतिलैया.धनबाद रेल मंडल के नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा ने शनिवार को धनबाद-कोडरमा-पहाड़पुर रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला निरीक्षण था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल परिचालन, आधारभूत संरचना, संरक्षा व्यवस्था एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की. डीआरएम ने पारसाबाद स्टेशन में आइटीएक्स मशीन के माध्यम से स्लीपर बदलने के कार्य का जायजा लिया. यहां दोपहर 12 से 2:30 बजे तक डाउन लाइन में ट्रैफिक ब्लॉक लेकर कार्य किया गया. डीआरएम ने कार्य की गुणवत्ता, गति और तकनीकी अनुशासन की सराहना की. साथ ही उपस्थित अभियंताओं को निर्धारित समय-सीमा से पहले कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस ऊर्जा और समर्पण से कार्य किया जा रहा है, वह रेलवे की बदलती कार्य संस्कृति को दर्शाता है. पारसाबाद स्टेशन पर चल रहे कार्य से न केवल संरक्षा मजबूत होगी, बल्कि रेलगाड़ियों की गति और सुविधा में भी उल्लेखनीय सुधार आयेगा. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कहा कि ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड भारतीय रेलवे की जीवन रेखा है. कोयला, खनिज, औद्योगिक सामान एवं हजारों यात्रियों का आवागमन इसी खंड से निर्बाध होता है. यहां के हर प्रोजेक्ट और रख-रखाव को प्राथमिकता में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इन कार्यों में देर नहीं, तेजी और गुणवत्ता ही प्रमुख उद्देश्य है. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोडरमा-तिलैया-राजगीर रेल परियोजना की भी समीक्षा की. डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाये. हजारीबाग रेल लाइन के दोहरीकरण का सर्वे शुरू इधर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी ने जानकारी दी कि कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए छह जून से सर्वे कार्य आरंभ कर दिया गया है. यह भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम है, जो ट्रैफिक दबाव को कम करेगा और संचालन को और अधिक दक्ष बनायेगा. डीआरएम के दौरे के क्रम में अपर रेल मंडल प्रबंधक विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (2) आशीष कुमार, वरिष्ठ अभियंता समन्वय प्रदीप कुमार, वरीय अधिकारी रजनीश कुमार, सहायक मंडल अभियंता गझंडी उमाकांत प्रजापति व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

IND vs ENG ओवल टेस्ट

ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर क्या है आपकी राय?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub