सतगावां. प्रखंड में मरचोई, शिवपुर, बासोडीह, राऊतडीह, खुट्टा, मोदीडीह, नरायडीह व ढाब आदि जगहों पर धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी. गुरुवार की शाम पूजन मुहूर्त के अनुसार पंडितों, आचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा करायी. इससे पूर्व कलश स्थापन की गयी. घरों, दुकानों, ऑफिस आदि जगहों में विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. दीपावली के दिन बच्चों ने खूब आतिशबाजी की. स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने अपने दलबल के साथ दीपावली पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

