15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों के बीच ड्रेस का वितरण

रोटरी क्लब ऑफ़ कोडरमा द्वारा संचालित रोटरी बाल विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के बीच बुधवार को निःशुल्क स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया

26कोडपी16वितरण करते समाजसेवी. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . रोटरी क्लब ऑफ़ कोडरमा द्वारा संचालित रोटरी बाल विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के बीच बुधवार को निःशुल्क स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया. ड्रेस चेन्नई निवासी समाजसेवी अशोक जैन पापड़ीवाल ने प्रदान किया. वहीं ठंड के मौसम को देखते हुए सभी शिक्षिकाओं को रो. सिमरनजीत सिंह के सौजन्य से एक-एक ब्लेजर प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए रोटरी बाल विद्यालय का संचालन कई वर्षों से कर रहा है, कार्यक्रम में सर्वप्रथम रोटरी बाल विद्यालय की चेयरपर्सन रितु सेठ ने आये हुए सभी सम्मानित सदस्यों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का स्वागत किया. डायरेक्टर महेश दारुका ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और विशेष सहयोग के लिए अशोक जैन पापड़ीवाल, रो. अश्विनी राजगढ़िया व रो. सिमरनजन सिंह का आभार व्यक्त किया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने रोटरी बाल विद्यालय के बच्चों को अपने जीवन में आगे कदम बढ़ाने पर जोर देने को कहा और संविधान दिवस पर अनुशासन और समर्पण पर आगे आने को कहा. पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन, राजकुमार केडिया, राम रतन महर्षि, संगीता शर्मा, कुमार पुजारा, गोपाल सर्राफ ने भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें संबोधित किया. मौके पर क्लब के सचिव संदीप सिन्हा, कोषाध्यक्ष नवीन आर्या, पूर्व अध्यक्ष विकास सेठ, सिमरनजीत सिंह, सभी शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel