18कोडपी13फोरलेन में तैनात पुलिस कर्मी. प्रतिनिधि जयनगर. केटीपीएस फेज टू निर्माण में बालू आपूर्ति को लेकर उभरे विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए यहां पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. उल्लेखनीय है कि बालू आपूर्ति का टेंडर बरही निवासी मनीतोष यादव को 850 रुपये प्रति सीएफटी की दर से दिये जाने के बाद आक्रोशित विस्थापितों ने गोलबंद होकर इसका विरोध जताया और आपूर्तिकर्ता को बालू नहीं गिराने दिया. दोनों पक्षों की ओर से जयनगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि किसी तरह का विवाद ना हो, इसे लेकर फोरलेन में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, मामले की जांच की जा रही है, और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही हैं. ठेका पट्टा की लडाई : एक्टू इधर, माले नेता सह एक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि फेज टू निर्माण में ठेका पट्टा को लेकर कुछ लोग आमने सामने नजर आ रहे हैं, उन्हें यहां के स्थानीय मजदूर व किसानों से कोई लेना देना नहीं हैं. सिर्फ चिंता अपने और अपने लोगों को ठेका दिलाने की है. राष्ट्र के विकास में सहयोग करें : परियोजना प्रधान इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि वे इस विषय पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं. मगर प्लांट का विस्तारीकरण राष्ट्र के विकास का मामला है, ऐसे में हमारा आपका सबका दायित्व बनता है कि राष्ट्र के विकास में सहयोग करें तभी समय पर फेज टू की स्थापना हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है