9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भजनों पर झूमे श्रद्धालु, सजा देवी-देवता का दरबार

श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में सिंह भवन गली स्थित अमित शर्मा के आवास पर संगीतमय भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में सिंह भवन गली स्थित अमित शर्मा के आवास पर संगीतमय भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न देवी-देवता का दरबार सजाया गया़ साकेत सिंह ने जगत में कोई न परमानेंट…, विशाल सिंह ने वीर बजरंगबली एक तेरा सहारा है…,सुशील सिन्हा ने कलयुग के देवता बानी हनुमान जी…, विजय पांडेय ने राम जी खेती…, अमित ने शर्मा बोले बोले रे बाबा की जय जय बोले…, सत्येंद्र सिन्हा ने फिर भी मना रहे हैं शायद तू मान जाये…, आलोक कुमार सिन्हा ने प्रीत की चदरिया ओढ़ के सवारियां…, संगीता शर्मा ने वो आया वो आया वो आया नंदलाल…,जुली शर्मा ने मैं तो लायी हूं दाने अनार के मेरी माइयां के नौ दिन बाहर के…, मेरी बात बन रही है तेरी बात करते-करते…,जैसे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया़ इसके अलावा नवीन सिन्हा, आशुतोष भदानी, मनोज माथुर, राजेश वर्मा व राजेश मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया़ मौके पर मंडल के सचिव विक्की केशरी ने बताया कि 11-12 अप्रैल को होनेवाले हनुमान जन्मोत्सव में स्थानीय और बाहरी कलाकारों द्वारा भजन पेश किया जायेगा़ इस अवसर पर विजय पांडेय, गौतम पांडेय, नितिन मिश्रा, ओम प्रकाश,आयुष्मान मिश्रा,अंशुमान मिश्रा, विकास जैन अरविंद कुमार चौधरी, विजय सिंह, गौरी शर्मा, कमला देवी, सृष्टि कुमारी, बिनय कुमार तरवे, सुजय सिंह, गौतम कर्ण, महावीर यादव, रमन सिंह, राम स्वार्थ रजक, प्रदीप बनर्जी, अनिमेष कृष्ण, अनुमान कृष्ण आदि उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel