15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसआर के तहत नहीं हो रहा है गांव में विकास का कार्य

प्रखंड के बांझेडीह में केटीपीएस की स्थापना के वक्त लोगों में विकास की आस जगी थी.

जयनगर. प्रखंड के बांझेडीह में केटीपीएस की स्थापना के वक्त लोगों में विकास की आस जगी थी. इस दौरान कंपनी की ओर से सीआरएस के तहत आसपास के गांव में विकास के कुछ कार्य भी किये गये, लेकिन अब डीवीसी का यह विभाग प्रभार में चल रहा है. वहीं सीआरएस का कार्य भी ठप है. विभाग की ओर से 32 गांवों में सड़क, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि के क्षेत्र में काम दिख नहीं रहा है. पहले सीएसआर के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जाते थे. वहीं स्कूलों के पठन-पाठन पर भी ध्यान दिया जाता था, लेकिन अब यह का भी थम सा गया है. गत दिनों प्लांट आये डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार से जेकेएलएम के केंद्रीय प्रवक्ता रविशंकर यादव ने शिकायत की थी, तब विकास का आश्वासन दिया गया था. विस्थापित परिवार के बुलाकी यादव, सुनील यादव, उमेश यादव पहलवान, भोला दास, दीपक वर्णवाल, शशि पांडेय, परमानंद गिरि, बैजू यादव, मनोज यादव, कृष्णा यादव, मुन्ना यादव, चिंतामणि यादव व महेश यादव आदि ने डीवीसी प्रबंधन से सीएसआर के कार्यों में तेजी लाने तथा विस्थापित प्रभावित गांवों में विकास और सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel