सतगावां . थाना क्षेत्र के इटाय पंचायत के मोहनपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह संदिग्ध हालत में एक युवक का शव सड़क किनारे बरामद हुआ. इस तरह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों व घरवालों के अनुसार, मोहनपुर निवासी 27 वर्षीय राजेश राजवंशी (पिता कपिल राजवंशी) का शव मोहनपुर में सड़क किनारे तीखा मोड़ के पास अहले सुबह में देखा गया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी, फिर शव को घर लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा, एसआई बृजनंदन प्रसाद व पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि युवक की मौत किस कारण से हुई है. मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

