डोमचांच. थाना क्षेत्र के पचगांवा के समीप एक तालाब में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव देखते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. शव की शिनाख्त गांव के ही नरेश सिंह (पिता-स्व जगदीश सिंह) के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि नरेश बुधवार शाम से ही लापता थे. परिजन पूरी रात उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई कुछ पता नहीं चला. गुरुवार सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तब तालाब की ओर जाते ही पानी में शव तैरते देखा. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और शव की पहचान की. वहीं सूचना मिलने पर डोमचांच पुलिस वहां पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि नरेश सिंह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. नरेश की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के आश्रितोंं को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

