3कोडपी24निरीक्षण करते उपायुक्त ऋतुराज. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, ब्लड बैंक, टीबी कार्यालय के अलावे विभिन्न वार्डों आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने ओपीडी के लिए पंजी कटाने वालों से प्राप्त कैश का उचित रजिस्टर में संधारण करने का निर्देश दिया. सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सकों के लिए बेहतर ओपीडी बनाने, ब्लड बैंक में रक्त उपलब्धता का अधतन प्रदर्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों को उसके बेड पर ही ब्लड सैम्पल लेने की व्यवस्था करें, साथ ही कीमोथेरेपी मरीजों के नियमित फॉलोअप व लैप्रोस्कोपिक मशीन से ऑपरेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा. जिला यक्ष्मा कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में डीसी ने टीबी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को लेकर आवश्यक सामग्रियों का वितरण सुनिश्चित करने, समाहरणालय परिसर में टीबी निक्षय मित्र कियोस्क स्थापित करने व आईपीएचएल जांच कार्य जल्द शुरू करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर डीएस डॉ रणजीत कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

