झुमरीतिलैया. शहर में योग प्रशिक्षिका सुषमा सुमन के प्रयास से लाठी और तलवार चलाने का विशेष अभ्यास सत्र शुरू हो गया है़ जिस तरह योग को कोडरमा जिले में जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक हुआ है, उसी तरह अब बेटियों को आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया है़ यह अभ्यास सत्र नियमित रूप से सुबह 5 से 7:30 बजे तक चलेगा़ पहले एक घंटे योगाभ्यास होगा, जिसके बाद डेढ़ घंटे तक दंड और तलवार का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ यह प्रशिक्षण चार प्रशिक्षकों की देखरेख में नि:शुल्क संचालित हो रहा है़ सुषमा सुमन ने बताया कि मेरा सपना है कि जैसे हजारों योग शिक्षक जिले में कार्यरत हैं और समाज को लाभ पहुंचा रहे हैं, उसी तरह अब हजारों बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाया जाये. यह न केवल शारीरिक मजबूती, बल्कि मानसिक आत्मविश्वास भी बढ़ायेगा़ प्रशिक्षण सत्र का आयोजन झांसी रानी अखाड़ा समिति, झुमरीतिलैया द्वारा किया जा रहा है़ यह ग्रैंड सूर्या होटल के पास संचालित हो रहा है़ सुषमा सुमन ने सभी से आग्रह किया है कि वे अपनी बेटियों को इस प्रशिक्षण का हिस्सा बनाये और इस पहल को सफल बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है