10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माहुरी भवन में डांडिया महोत्सव की धूम

शहर के गौरी शंकर मुहल्ला स्थित माहुरी भवन में माहुरी महिला समिति की ओर से डांडिया महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. शहर के गौरी शंकर मुहल्ला स्थित माहुरी भवन में माहुरी महिला समिति की ओर से डांडिया महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां मधुरासिनी की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ. बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसमें अक्षिता मदानी, श्रीजा भदानी, ओजरस्वी भदानी, लवण्या कुमारी, नित्या एकधरा और आराध्या भदानी मां दुर्गा के रूप में आयीं. व्यशिका लोहानी परी, श्रीयुक्त लोहानी गणेश, अभय भदानी राम, श्रेयाशी लोहानी रानी लक्ष्मीबाई और अवनी माथुर राधा रानी के रूप में नजर आयी. उनकी प्रस्तुति ने हर किसी का मन मोह लिया. वंदना और आयुष्मान तरवे मां-बेटे कि जोड़ी ने ढाक बाजे, कमर ढोले..गीत पर डांस कर तालियां बटोरी. नेहा भदानी, स्वाति एकधरा, पूजा लोहानी, प्रियंका लोहानी और स्वाति लोहानी ने उड़ी-उड़ी जाये..गीत पर नृत्य कर सभी को लुभाया. समृद्धि सेठ ने हे शुभारंभ..ओजरस्वी भदानी ने गणनायक गण दिव्य, और पीहू कुमारी ने आयो रे मेरे ढोलना.. पर नृत्य प्रस्तुत किये. सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ खानपान की भी भरपूर व्यवस्था थी. गुपचुप, समोसा, दही बड़ा, चाऊमीन, मोमोज, पाव भाजी और रोल जैसे व्यंजनों के स्टॉल लगे थे. कार्यक्रम का अंतिम चरण ओपन डांडिया रहा. इसमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने पारंपरिक गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर देर रात तक नृत्य किया. आयो रे मारो ढोलना..,ढोल बाजे.. जैसे गीतों पर सभी ने उत्साह के साथ डांडिया खेला. महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे व केंद्रीय माहुरी महिला समिति उपाध्यक्ष सुनीता सेठ ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति जीवंत है. मंडल अध्यक्ष अरुण सेठ व महिला समिति अध्यक्ष रेनू बड़गवे, नवयुवक समिति अध्यक्ष अंकित एकघरा ने भी अपनी बातें रखी. पूर्णिमा सेठ व रोबिन्स एकघरा ने कहा माहुरी समाज सदैव सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है, आने वाले दिनों में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे. वक्ताओं ने कहा महिला शक्ति समाज की धुरी है. मौके पर प्रीति बड़गवे, अंकिता लोहानी, रानी कुमारी, अनुपमा बरहपुरिया, आभा देवी, अनिता तरवे, शालिनी तरवे, प्रतिक बड़गवे, पप्पू भदानी, शुभम कपसिमे, विकास वैश्खिया, साधना भदानी, कल्याणी भदानी, रीना कंधवे, सारिका कपसीमे, रश्मि एकघरा, दीपाली भदानी सहित भारी संख्या में समाज की महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel