12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गो शाला परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह पारायण यज्ञ के तीसरे दिवस का आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ.

झुमरीतिलैया. गो शाला परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह पारायण यज्ञ के तीसरे दिवस का आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक डॉ नीरा यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने भाग लेकर भागवत कथा का श्रवण किया. तीसरे दिन की कथा व्यास पीठ से पंडित पतंजली शर्मा ने अपने ओजस्वी वाणी में प्रस्तुत की. कथा के दौरान उन्होंने बताया कि भागवत कथा सप्तदिवसीय ही क्यों होती है. उन्होंने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि प्रथम बार राजा परीक्षित ने सुखदेव जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया था. परीक्षित” शब्द की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने कहा कि इस पृथ्वी पर जितने भी मनुष्य हैं, वे सभी परीक्षित हैं, क्योंकि परीक्षित का अर्थ है-जो दूसरे के द्वारा रक्षित होता है. चूंकि हम सभी किसी न किसी रूप में एक-दूसरे पर आश्रित और सुरक्षित हैं, इसलिए हम सभी परीक्षित हैं. व्यास जी ने यह भी बताया कि हमारे यहां सप्ताह में सात ही दिन होते हैं. सोमवार से लेकर रविवार तक, आठवां दिन नहीं होता. इसी कारण कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सात दिवस की ही परंपरा में प्रचलित है. कथा के क्रम में भगवान के दशावतार की महिमा का वर्णन करते हुए पंडित पतंजली शर्मा ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब प्रभु मानवों को मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न रूपों में अवतरित होते हैं. उन्होंने भगवान नरसिंह अवतार की कथा सुनाते हुए यह दिव्य ज्ञान दिया कि प्रभु जीव और निर्जीव दोनों में समान रूप से व्याप्त हैं, कण-कण में भगवान का वास है. इसके साथ ही वामन अवतार की कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि जो मांगने वाला होता है, वह सदैव छोटा अर्थात विनम्र होता है. प्रभु जब राजा बलि के द्वार भिक्षा मांगने गये तो स्वयं वामन रूप धारण कर छोटे बन गये, यह प्रसंग मानव जीवन में विनम्रता और त्याग का संदेश देता है. भागवत कथा श्रवण के दौरान गो शाला समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया सहित बिनोद बजाज, मनोज केडिया, महेश दारुका, कैलाश चौधरी, विजय यादव, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर जोशी, सज्जन शर्मा, दीपक सिंघानिया, गोपाल सर्राफ, बबीता केडिया, शालू चौधरी, पूनम सेठ, सरिता शर्मा, मिशांक केडिया, प्रितिका केडिया, लक्ष्मी शर्मा, सुषमा शर्मा, अरुण वर्णवाल, महावीर यादव सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में गौशाला समिति की ओर से मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव का स्वागत-सम्मान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel