जयनगर. ग्राम दशारोखुर्द के पुरानी बखरी मैदान में नवयुवक क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि खेल से मानव स्वस्थ रहता है. नौजवानों को खेल के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुकुल समाज दशारों के अध्यक्ष मुरली यादव ने की, संचालन उमेश यादव ने किया. मौके पर मुखिया सुरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पूर्व पंसस रामचंद्र यादव, उमा शंकर यादव, उप मुखिया चंदन कुमार, रवि कुमार, रामेश्वर यादव, परमेश्वर यादव, श्रीकांत कुमार, रवींद्र यादव, रामेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

