झुमरीतिलैया. भाकपा जिला परिषद की बैठक साहू धर्मशाला में कॉमरेड दुर्गा राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में घाटशिला उपचुनाव पर चर्चा हुई. पार्टी के राज्य मंत्री महेंद्र पाठक ने कहा की उपचुनाव में पार्टी झामुमो उम्मीदवार को देगी. बैठक में पार्टी ने सात से 15 नवंबर तक आंदोलन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया. आंदोलन के क्रम में जयनगर में चार नवंबर को तैयारी की बैठक की जायेगी. 11 नवंबर को प्रदर्शन किया जायेगा. चंदवारा में छह नवंबर को बैठक होगी. 12 नवंबर को आंदोलन होगा. कोडरमा प्रखंड में पांच नवंबर को बैठक कर आंदोलन की तिथि तय होगी. आंदोलन में गैर मजरुवा जमीन का स्वामित्व ग्रामीणों को देने, एक करोड़ रुपये तक का कर्ज माफ करने, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से महिलाओं तंग नहीं करने समेत केटीपीएस बांझेडीह प्लांट में मजदूरों पर हो रहे दमन के खिलाफ आंदोलन चलाने आदि पर चर्चा की गयी. बैठक को राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने भी संबोधित किया. मौके पर अनिरुद्ध यादव, जिला सचिव हजारीबाग कृष्ण कुमार मेहता, पूर्व जिला सचिव हजारीबाग प्रो अनवर खान, कोडरमा जिला सचिव अर्जुन यादव, पुरुषोत्तम यादव, जयनगर अंचल सचिव बीरेंद्र यादव, एटक प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया देवी, चंदवारा अंचल सचिव सच्चिदानंद पांडेय, सचिव सुखदेव पांडेय, चंदवारा पूर्व अंचल सचिव रमेश प्रसाद यादव, नौजवान संघ जिलाध्यक्ष रंजन कुमार रजक, एटक जिलाध्यक्ष विनोद पासवान, कामेश्वर पंडित, गंगो नायक, दशरथ पासवान, किशोर कुमार चौधरी, संतोष शर्मा, किसान सभा जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, काली सिंह, उमा देवी, बसमतिया देवी, चंद्रिका सिंह, गंदौरी सिंह, हरि पासवान, कुलेश्वर पंडित, विश्वनाथ रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

