33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें : एसडीपीओ

होली काे लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने सभी समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की.

कोडरमा बाजार. होली काे लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने सभी समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करें. किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. यदि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई अफवाह फैलाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी़ डीएसपी रतिभान सिंह ने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों, मनचलों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है़ गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी़ पुलिस ने कोडरमा के अलावा तिलैया, जयनगर आदि जगहों पर मार्च किया़ इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार समेत संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी व पुलिस टीम मौजूद थी़

होली व रमजान को लेकरफ्लैग मार्च

जयनगर. होली और रमजान को लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गुरुवार दोपहर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च थाना से शुरू होकर कटाहडीह, खेसकरी,जयनगर, पेठियाबागी, पिपचो, तेतरौन, परसाबाद आदि क्षेत्रों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस ने सभी लोगों से होली और रमजान का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों बख्शा नहीं जायेगा. फ्लैग मार्च में डीएसपी रतीभान सिंह, डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार, एलआरडीसी कोडरमा ओमप्रकाश मंडल, माइका इंस्पेक्टर, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, एसआइ प्रतीत टोपनो, नरहरि सिंह मुंडा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें