झुमरीतिलैया. गायत्री शक्तिपीठ का वातावरण रविवार को आध्यात्मिक और भक्ति से सराबोर हो उठा. परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जीवन संगिनी वंदनीया माता जी के महाप्रयाण दिवस पर श्रद्धा, समर्पण और साधना का संगम देखने को मिला. दो घंटे तक चले अखंड जप किये गये. सामूहिक शक्ति और श्रद्धा के प्रवाह से लगभग 61 हजार गायत्री मंत्रों का उच्चारण हुआ. वहीं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. मंत्रोच्चार और आहुति की गूंज ने पूरे क्षेत्र को पावन बना दिया. श्रद्धालुओं ने माता जी के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

