मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवां पुलिस पिकेट पर प्रतिनियुक्त एक जैप जवान की हृदयगति रुकने से बुधवार की रात मौत हो गयी. मृतक जवान की पहचान हवलदार 55 वर्षीय बाल कृष्णा यादव मधेपुरा (बिहार) निवासी के रूप में की गयी है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात बाल कृष्ण यादव नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवां पिकेट पर ड्यूटी कर रहे थे. रात करीब 11 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे बेसुध होकर गिर पड़े. वहां मौजूद अन्य जवान उन्हें लेकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंंचे, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि बाल कृष्ण यादव पिछले दो वर्षों से डगरनवां पिकेट में कार्यरत थे. इधर, पोस्टमार्टम के बाद विभागीय कार्रवाई के लिए उनके शव को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है और उनके परिजन कोडरमा पहुंच चुके हैं. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार, माइका अंचल निरीक्षक सुजीत कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, नवलशाही थाना प्रभारी सुमन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

