सतगावां. प्रखंड के नासरगंज में शनिवार को होली के दिन सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के नासरगंज स्थित देवी मंदिर से भगवान की मूर्तियों को निकालकर खेत में फेंक दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है. ग्रामीणों ने घटना को साजिश बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटनाएं सिर्फ एक संयोग नहीं हैं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की एक सुनियोजित साजिश है. ग्रामीण सुरेंद्र पांडेय, जितेंद्र कुमार, शशिकांत पांडेय, रंजीत पांडेय, अमित कुमार, महेंद्र साव, शशिकांत पाण्डेय, चंदन पांडेय , गुरुचरण पांडेय, लटन कुमार, अजीत कुमार व रोहित कुमार ने कहा कि सतगावां के नासरगंज में हुई यह घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की एक गंभीर कोशिश है. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है