कोडरमा. मरकच्चो प्रखंड स्थित मध्य पंचायत भवन में कांग्रेस की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष केदार राणा ने की, संचालन रवि शंकर सिंह ने किया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी से मुलाकात कर आम जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभायेंगे. मौके पर मो इस्लाम, महिला प्रखंड अध्यक्ष सलीना खातून, गुलाम सरवर, जाहिद आलम, दुर्गा यादव, डॉ सब्बा अहमद, सुनील ठाकुर, सोनू आलम, रामचंद्र दास, नारायण दास, सुधीर दास, संतोष दास, सीताराम रविदास, कासिम आलम, एनामुल शेख, दुर्गा राणा, दिलवर आलम, माजिद आलम, ललन आलम, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

