22कोडपी15 संबोधित करते मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र राय. ——————- भाजपा ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में किया संगोष्ठी का आयोजन —————— प्रतिनिधि कोडरमा. भाजपा ने मंगलवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में संगोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी व संचालन जिला महामंत्री विजय यादव ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र राय, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, कोडरमा की विधायक डॉ. नीरा यादव व एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए डॉ. रवींद्र राय ने कहा कि आंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष थे, परंतु कांग्रेस ने उन्हें समय-समय पर प्रताड़ित किया, उन्हें लोकसभा से भी जितने नहीं दिया और संविधान सभा का मेंबर भी नहीं बनने दिया, परंतु एक मेंबर ने रिजाइन देकर अपनी जगह खाली कर उन्हें संविधान सभा में पहुंचाया और वह संविधान सभा के अध्यक्ष बने. कांग्रेस केवल एससी समाज के वोटों का उपयोग करना जानती है, लेकिन इस समाज के विकास के लिए कभी प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जरूरत है समाज के लोगों को जाकर हकीकत बताएं और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का सफल प्रयास करें. कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि संविधान में सभी को समान रूप से समान भाव देने का सफल प्रयास आंबेडकर ने किया और उन्होंने आरक्षण देकर अपने समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन कांग्रेस केवल इस समाज का उपयोग अपने वोट बैंक के लिए करती रही. सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास ने डॉ़ आंबेडकर की शिक्षा दीक्षा विकट परिस्थितियों में हुई थी, लेकिन वे मेधावी थे. उन्होंने सारी बाधाओं को पार करते हुए एक मुकाम हासिल किया और मोदी ने उनकी याद में उन्हें अमर करने के लिए पंच तीर्थ का निर्माण किया और भाजपा की सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिलाया. विशाल वाल्मीकि ने समाज को संदेश दिया कि हम सभी सनातनी हैं, भगवान बुद्ध भी विष्णु के दसवें अवतार थे. वाल्मीकि हमारे ही समाज से आते थे जिन्होंने रामायण की रचना की. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह, नितेश चंद्रवंशी, रमेश हर्षधर, वीरेंद्र मेहता, शिवेन्द्र नारायण, राजेश सिंह, देवनारायण मोदी, शशि भूषण प्रसाद, गोपाल कुमार गुतुल, प्रभाकर लाल रावत, सुनील कुमार सिन्हा, मंडल अध्यक्ष मुकेश राम, सुनील पंडित, महेंद्र वर्मा, सुरेंद्र यादव, सुधीर सेठ, बालमुकुंद सिंह, राजेंद्र सिंह, अरशद खान, भरत नारायण मेहता, चंद्रशेखर जोशी, नवीन चौधरी, पवन सिंह, कुलदीप राम, विनय शांडिल्य, उदय नारायण मेहता, रुदेंद्र चौधरी, अमरदीप साहू, सुनील मेहता, केके निराला, दीपक रजक व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

