कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया की ओर से संचालित जयहिंद आवासीय विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चे भगवान श्रीराम, श्री कृष्ण, झांसी की रानी, बिरसा मुंडा, सैनिक, पूजारी, भारत माता की वेशभूषा में पहुंचे थे. मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल के प्राचार्य सह जयहिंद आवासीय विद्यालय के चेयरमैन कर्नल एस मोहन राव आर, सैनिक स्कूल तिलैया के उप प्राचार्य सह आवासीय विद्यालय के प्रभारी अधिकारी ले कर्नल लालनुन सियामा व आवासीय विद्यालय के प्रशासक संतोष कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में दैविक, सार्थक व ओमराज तृतीय रहे. महिमा मुर्मू, अमन कुमार, आरव पांडेय द्वितीय व अकुंश कुमार प्रथम रहे. वरिष्ठ वर्ग में नैंसी कुमारी, अर्पण राज, दीपिका राज, नैतिक उपाध्याय ने तृतीय, फखरा परवीन व पुष्कर मिश्रा ने द्वितीय तथा मनस्वी साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संचालन नीतू नालिनी व शिल्पा मुखर्जी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

