कोडरमा. विधायक डॉ नीरा यादव ने छठ से पहले सभी छठ घाटों को दुरुस्त कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा है. विधायक ने इस संबंध में कोडरमा उपायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि लोक आस्था का महान पर्व छठ करीब है. बारिश अधिक होने से तालाब- पोखर पानी से भरे हुए हैं. ऐसे में छठ पर्व के मद्देनजर सभी घाटों पर सुरक्षा के एहतियात उपाय करने की आवश्यकता है. साथ ही गोताखोर की तैनाती भी जरूरी है. विधायक ने छठ पर्व के मद्देनजर सभी घाटों, तालाबों, पोखरों की साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर डलवाने के साथ बैरिकेडिंग के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

