जयनगर. प्रखंड के ग्राम घंघरी में छठ महापर्व पर 25 अक्तूबर से लगनेवाला मेला तीन नवंबर तक चलेगा. पूजन का समापन भंडारा के साथ होगा. यहां आयोजित होनेवाली गंगा आरती के लिए बाहर से टीम बुलायी जा रही है. पूजा व मेला को सफल बनाने में छठ पूजा समिति व जय बजरंग क्लब के सभी सदस्य लगे हैं. सुरक्षा व सफाई में क्लब के भीम सिंह, मनोहर सिंह, सुल्तान सिंह, वीरेंद्र राणा, आनंद कुमार, बादल सिंह, सूरज गिरी, निशांत सिंह, सुजल सिंह, ओम सिंह, संतोष पंडित, दीपक पांडेय, अभिषेक सिंह, सोपान सिंह, सुमित सिंह, धीरज गिरी, संजय राणा, सूरज सिंह, नवीन सिंह, गगनदीप सिंह, आदित्य सिंह, प्रशांत सिंह, बलराम सिंह, अमिष सिंह, विशाल सिंह, मनोज राणा, मितलेश पंडित, दिनेश शर्मा, बबलू पांडेय, ऋषि पांडेय, चंदन पंडित, शुभम पंडित, सोनू पंडित, जागेश्वर पंडित, गांगुली सिंह, राजेश राणा, मनोज मंडल, संजय पंडित, अवधेश मंडल आदि लगे हैं. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमर सिंह परमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

