9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव 13 को

जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सत्र 2025-28 के लिए एसोसिएशन का त्रिवार्षिक आमसभा सह चुनाव आगामी 13 जुलाई को शिववाटिका में सुबह 11:30 बजे से होगा.

तीन वर्ष के लिए चुने जाएंगे नए पदाधिकारी, नामांकन प्रक्रिया 28 जून से शुरू प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सत्र 2025-28 के लिए एसोसिएशन का त्रिवार्षिक आमसभा सह चुनाव आगामी 13 जुलाई को शिववाटिका में सुबह 11:30 बजे से होगा. चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष और संगठन सचिव के एक-एक पद के लिए मतदान कराया जायेगा. पूरी चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार तथा सह चुनाव पदाधिकारी संदीप कुमार सिन्हा एवं नवीन कुमार संघई की देखरेख में करायी जा रही है. नामांकन की प्रक्रिया 28 जून से होगी शुरू चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी है. नामांकन पत्रों का वितरण 28 व 29 जून को निर्धारित चुनाव कार्यालय देव मेडिकल राजगढ़िया रोड झुमरी तिलैया में होगा. नामांकन 30 जून व 1 जुलाई को स्वीकार किये जायेंगे. वहीं जांच 2 व 3 जुलाई को की जायेगी, प्रत्याशियों की प्राथमिक सूची 4 जुलाई को सुबह 11 बजे, नाम वापसी 5 और 6 जुलाई, और अंतिम सूची 7 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी. आमसभा और परिणामों की घोषणा एक ही दिन 13 जुलाई को सुबह 11:30 बजे आमसभा का आयोजन होगा, जिसमें सभी सदस्य आमंत्रित रहेंगे. इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा और उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जायेगी. चुनाव पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि चुनाव पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत संपन्न कराया जायेगा. सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel