कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय में चैरिटी फन फेस्ट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में ग्रिजली विद्यालय, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, ग्रिजली किड्स एवं ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, निदेशिका सुनीता सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी, सीओओ तनिष्क सेठ, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली कॉलेज के प्राचार्य मोहित तिवारी, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से किया. निदेशक अविनाश सेठ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को समाज से जोड़ते हैं, उनमें करके सीखने, नेतृत्व और सेवा भाव की भावना विकसित करते हैं. मौके पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों की निगरानी में फूड एवं गेम स्टॉल लगाये. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इस अवसर पर लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया, जिसमें ओम कुमार, सफील कश्यप, शुभम भदानी, सनी यादव, श्रेया कुमारी एवं गुण सिंह को पुरस्कार स्वरूप चांदी के सिक्के प्रदान किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

