10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन

प्रखंड के टेहरो, अम्बावाद व समलडीह पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया

26कोडपी18 शिविर में बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि सतगावां. प्रखंड के टेहरो, अम्बावाद व समलडीह पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया. कर्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक, सीओ केशव प्रसाद चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, राशनकार्ड, सार्वजनिक पेंशन योजना, बाल विकास परियोजना आदि विभागों का स्टॉल लगाया गया. जिसमें तीनों पंचायतों में महिलाओं का सबसे अधिक भीड़ भाड़ रहा. मंईयां सम्मान योजना को लेकर सबसे अधिक आवेदन दिया गया. मौके पर आवेदन का ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है. वहीं आंगनबाड़ी की सेविकाओं के द्वारा हरी सब्जियां का स्टॉल लगाया गया. बीडीओ श्री बड़ाइक ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाये. सरकार के द्वारा यह बढ़िया पहल किया गया है जो आपके द्वार तक खुद सरकार के कर्मचारी आपकी सेवा में लगे हुए हैं. मौके पर बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, 20 सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह,पंचायत सचिव शिवशंकर कुमार, सोनू कुमार, अंशुमान कुमार, रोजगार सेवक ब्रजेश यादव, मुखिया सदानंद यादव, गंगीया देवी, मंजू देवी, शंकर यादव, नारायन राय ,एएनएम बेबी कुमारी, अजय कुमार, संगीता कुमारी, शैलेन्द्र शर्मा, नितिश कुमार, मदन सिंह, विपुल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel