झुमरीतिलैया. विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के गोरक्षा विभाग के प्रांत टोली सदस्य अजय वर्मा ने जिलावासियों से अपने-अपने घरों में गोवर्धन पूजा और गोपाष्टमी पर्व करने की अपील की है. गोवर्धन पूजा दीपावली के दूसरे दिन पूरे झारखंड में गो पालकों और किसानों की ओर से धूमधाम से मनाया जाता है. कहा कि छठ महापर्व ठीक एक दिन बाद गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है. यह पर्व गोरक्षा एवं संवर्धन की दृष्टिकोण से महत्व का है. हम सभी को अपने अपने घरों मे गोमाता की पूजन-आरती अवश्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

