मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ ने बताया कि सरकार की ओर से प्रखंडों के विभिन्न पंचायत में जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर पंचायत स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 10 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को ग्राम पंचायत दशरोखुर्द, सिमरिया एवं जामु, 11 सितंबर को मरकच्चो उतरी, मरकच्चो दक्षिणी, मरकच्चो मध्य एवं पपलो, 12 सितंबर को पंचायत नावाडीह, तेलोडीह एवं कादोडीह, 13 सितंबर को देवीपुर, मुर्कमनाय व डगरनवा तथा 15 सितंबर को चोपनाडीह, महुगय एवं पुरनानगर में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी भी मनोनीत किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

