26कोडपी24डोमचांच शिविर में लाभुक को प्रमाण पत्र देते. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. सेवा के अधिकार सप्ताह कार्यक्रम जिले में जारी है. बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर योग्य लाभार्थियों को जरूरी प्रमाणपत्रों के अलावे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिया गया. जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे. सतगावां प्रखंड के टेहरो, समलडीह, अम्बाबाद में शिविर लगाया गया. वहीं डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया, ढाब ,बंगाखलार, पथलडीहा, चंदवारा प्रखंड में कांको, खांडी, चंदवारा पश्चिमी, जयनगर प्रखंड के रुपायडीह, गोहाल ,घरौंजा व मरकच्चो के कादोडीह, तेलोडीह, मरकच्चो उतरी पंचायत में शिविर लगाया गया, जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादित करते हुए योजनाओं का लाभ और जरूरी प्रमाण पत्र दिया गया. डोमचांच में शिविर का आयोजन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ढाब पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्या को लेकर आये थे. सबसे ज्यादा संख्या मंईंयां सम्मान योजना को लेकर भीड़ देखी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. इन शिविरों में आम नागरिकों से योजनाओं और समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए. मौके पर मुखिया बैजू तुरी, बीडीओ भोला पांडेय, समाजसेवी कृष्णा कुमार, पप्पु भुईंया, राहुल कुमार, रवि कुमार,अनिल कुमार यादव, जेवियर लकड़ा, शशि मेहता, गोविंद यादव, सनोज साव प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

