जयनगर. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने को लेकर जयनगर के कई नेता बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. समाजसेवी सह बरकट्ठा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र भाई मोदी ने नवादा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कुमार जीतू के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा, जदयू, कांग्रेस, राजद जैसे पार्टियों से ऊब चुकी है. मौके रामकुमार, चंदन कुमार, आत्म ज्योति, राहुल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. प्लांट में कार्यरत मजदूर गंभीर रूप से घायल जयनगर. केटीपीएस बांझेडीह में कार्यरत मजदूर सिंगारडीह निवासी 35 वर्षीय प्रकाश यादव (पिता बालेश्वर यादव) काम के दौरान चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक वह कोल हैंडलिंग कंपनी एसआरडी प्राइवेट लिमिटेड एचपी एरिया में माल गाली की बोगियों को एक-एक कर अलग काम कर रहा था ताकि कोयला उतारा जा सके. इसी दौरान माल गाड़ी में लगा एक होज पाइप अचानक उसके चेहरे से टक्करा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मजदूर की स्थिति चिंताजनक है. इधर, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन की सचिव विजय पासवान ने कहा कि प्रबंधन को मजदूरों की सुरक्षा की चिंता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

