कोडरमा. आयुष आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बेकोबार में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में वृद्धों, महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के लिए के स्वास्थ्य की जांच की गयी. वहीं योग समेत अन्य मुद्दों पर परामर्श दिये गये. इस दौरान वृद्धों व महिलाओं के जोड़ों के दर्द, एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर की व्यापक जांच आदि को बढ़ावा देने की सलाह डॉ राजेश कुमार ने दी. मौके पर विनोद बर्नवाल, शशि जी आदि ने योगाभ्यास की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

